Showing posts with label LifeStyle. Show all posts
Showing posts with label LifeStyle. Show all posts

Wednesday 30 September 2015

Kanya Bhrun Hatya | Female Foeticide Major Issue in India

Kanya Bhrun Hatya - Hindi, Videos, Songs, Act But Its Increase in India. Female Foeticide is Major Issue in India. Read About Kanya Bhrun Hatya ( Female Foeticide )
 
Kanya Bhrun Hatya | Female Foeticide Major Issue in India

इस परंपरा के वाहक अशिक्षित व निम्न व मध्यम वर्ग ही नहीं है बल्कि उच्च व शिक्षित समाज भी है। भारत के सबसे समृध्द राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में लिंगानुपात सबसे कम है। २००१ की जनगणना के अनुसार एक हजार बालकों पर बालिकाओं की संख्या पंजाब में 798, हरियाणा में 819 और गुजरात में 883 है। कुछ अन्य राज्यों ने इस प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया और इसे रोकने के लिए अनेक कदम उठाए जैसे गुजरात में 'डीकरी बचाओ अभियान' चलाया जा रहा है। इसी प्रकार से अन्य राज्यों में भी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। भारत में पिछले चार दशकों से सात साल से कम आयु के बच्चों के लिंग अनुपात में लगातार गिरावट आ रही है। वर्ष 1981 में एक हजार बालकों पर ९६२ बालिकाएँ थी। वर्ष २००१ में यह अनुपात घटकर ९२७ हो गया। यह इस बात का संकेत है कि हमारी आर्थिक समृध्दि और शिक्षा के बढते स्तर का इस समस्या पर कोई प्रभाव नहीं पड रहा है। वर्तमान समय में इस समस्या को दूर करने के लिए सामाजिक जागरूकता बढाने के लिए साथ-साथ प्रसव से पूर्व तकनीकी जांच अधिनियम को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। जीवन बचाने वाली आधुनिक प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग रोकने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने पिछले वर्ष महात्मा गांधी की 138वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बालिका बचाओ योजना (सेव द गर्ल चाइल्ड) को लांच किया था। राष्ट्रपति ने इस बात पर अफसोस जताया था कि लडक़ियाें को लडक़ाें के समान महत्व नहीं मिलता। लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव हमारे जीवनमूल्याें में आई खामियाें को दर्शाता है। उन्नत कहलाने वाले राज्याें में ही नहीं बल्कि प्रगतिशील समाजाें में भी लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में सैक्स रैशो में सुधार और कन्या भ्रूण स्हर्त्यातुजेत्द्स्ज्य्कि रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने एक अनूठी स्कीम तैयार की है। इसके तहत कोख में पल रहे बच्चे का लिंग जांच करवा उसकी हत्या करने वाले लोगाें के बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए की नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। प्रत्येक प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को ऐसा सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। प्रसूति पूर्व जांच तकनीक अधिनियम 1994 को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। भ्रूण हत्या को रोकने के लिए राज्य सरकारों को निजी क्लीनिक्स का औचक निरीक्षण व उन पर अगर नजर रखने की जरूरत है। भ्रूण हत्या या परीक्षण करने वालों के क्लीनिक सील किए जाने या जुर्माना किए जाने का प्रावधान की जरूरत है। फिलहाल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना व्केस्र्त्जुच्फ्य्जुय्तिक्र्त्यु तहत पहली कन्या के जन्म के बाद स्थाई परिवार नियोजन अपनाने वाले माता-पिता को 25 हजार रुपए तथा दूसरी कन्या के बाद स्थाई परिवार नियोजन अपनाने माता-पिता को 20 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। बालिकों पर हो रहे अत्याचार के विरुध्द देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आने की जरूरत है। बालिकाओं के सशक्तिकरण में हर प्रकार का सहयोग देने की जरूरत है। इस काम की शुरूआत घर से होनी चाहिए। ने ऊपर होने वाले अत्याचार को भी वे परिवार के लिए हंस कर सहन करती हैं। यह वास्तव में विडंबना है कि हमारे देश के सबसे समृध्द राज्याें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में लिंगानुपात सबसे कम है। एय्ह्व्र्तुयेर्तुय्तिउत्र्य्त्यिउएयुर्तिउ बालिका भूण हत्या की प्रवृत्ित सबसे अधिक अमानवीय असख्य और घृणित कार्य है। पितृ सत्तात्मक मानसिकता और बालकाें को वरीयता दिया जाना ऐसी मूल्यहीनता है, जिसे कुछ चिकित्सक लिंग निर्धारण परीक्षण जैसी सेवा देकर बढावा दे रहे हैं। यह एक चिंताजनक विषय है िक देश के कुछ समृध्द राज्याें में बालिका भ्रूण हत्या की प्रवृत्ति अधिक पाई जा रही है। देश की जनगणना-2001 के अनुसार एक हजार बालकाें में बालिकाओं की संख्या पंजाब में 798, हरियाणा में 819 और गुजरात में 883 है, जो एक चिंता का विषय है। इसे गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। कुछ अन्य राज्याें ने अपने यहां इस घृणित प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया और इसे रोकने के लिए अनेक प्रभावकारी कदम उठाए जैसे गुजरात में 'डीकरी बचाओ अभियान' चलाया जा रहा है। इसी प्रकार से अन्य राज्याें में भी योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह कार्य केवल सरकार नहीं कर सकती है। बालिका बचाओ अभियान को सएउर्फत्लएरुइएत् बनाने के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी बहुत ही जरूरी है। देश में पिछले चार दशकाें से सात साल से कम आयु के बच्चों के लिंग अनुपात में लगातार गिरावट आ रही है। वर्ष 1981 में एक हजार बालकाें के पीछे 962 बालिकाएं थीं। वर्ष 2001 में यह अनुपात घटकर 927 हो गया, जो एक चिंता का विषय है। यह इस बात का संकेत है कि हमारी आर्थिक समृध्दि और शिक्षा के बढते स्तर का इस समस्या पर कोई प्रभाव नहीं पड रहा है। वर्तमान समय में इस समस्या को दूर करने के लिए सामाजिक जागरूकता बढाने के लिए साथ-साथ प्रसव से पूर्व तकनीकी जांच अधिनियम को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। जीवन बचाने वाली आधुनिक प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग रोकने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने पिछले वर्ष महात्मा गांधी की 138वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बालिका बचाओ योजना (सेव द गर्ल चाइल्ड) को लांच किया था। राष्ट्रपति ने इस बात पर अफसोस जताया था कि लडक़ियाें को लडक़ाें के समान महत्व नहीं मिलता। लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव हमारे जीवनमूल्याें में आई खामियाें को दर्शाता है। उन्नत कहलाने वाले राज्याें में ही नहीं बल्कि प्रगतिशील समाजाें में भी लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में सैक्स रैशो में सुधार और कन्या भ्रूण स्हर्त्यातुजेत्द्स्ज्य्कि रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने एक अनूठी स्कीम तैयार की है। इसके तहत कोख में पल रहे बच्चे का लिंग जांच करवा उसकी हत्या करने वाले लोगाें के बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए की नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। प्रत्येक प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को ऐसा सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। प्रसूति पूर्व जांच तकनीक अधिनियम 1994 को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। भ्रूण हत्या को रोकने के लिए राज्य सरकारों को निजी क्लीनिक्स का औचक निरीक्षण व उन पर अगर नजर रखने की जरूरत है। भ्रूण हत्या या परीक्षण करने वालों के क्लीनिक सील किए जाने या जुर्माना किए जाने का प्रावधान की जरूरत है। फिलहाल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत पहली कन्या के जन्म के बाद स्थाई परिवार नियोजन अपनाने वाले माता-पिता को 25 हजार रुपए तथा दूसरी कन्या के बाद स्थाई परिवार नियोजन अपनाने माता-पिता को 20 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। बालिकों पर हो रहे अत्याचार के विरुध्द देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आने की जरूरत है। बालिकाओं के सशक्तिकरण में हर प्रकार का सहयोग देने की जरूरत है। इस काम की शुरूआत घर से होनी चाहिए।

Thursday 25 June 2015

International Yoga Day: Is Yoga the Reason these Bollywood Actresses are so Hot!

It’s not just our Prime Minister who’s vouching for Yoga, our Bollywood ladies have been practicing this ancient Indian form of workout since years and loving it. Most of them also promote it and list Yoga on top of their fitness secrets, and even encourage their friends and fans to switch to it for better health.
Check out a few of our Bollywood actresses in their favourite yoga postures and see if it inspires you too!
 

One can’t begin talking about Yoga sans the mention of Shilpa Shetty Kundra, who released her own Yoga DVD a few years ago, and swears by this workout of hers. Guess it was this that helped her shed off her post-pregnancy kilos so soon. (While Mrs B struggled with her pounds for very very long time)


 Next up is Kareena Kapoor, who almost shocked the nation with her size zero figure in the movie Tashan. Her super toned abs in the ‘Chhaliya’ number made her a headline maker for months. The actress, however, attributed her weight loss to her diet and a rigorous yoga session everyday. Her yoga instructor Payal Gidwani (a known name in the film industry) even wrote a book named ‘From XL to XS’ and laid down Bebo’s and many actresses’ daily yoga asanas in it.


After getting all lean and toned, Bebo even urged her spouse Saif to take to Yoga. Saif, who’d been an ardent gym junkie (like most Bollywood actors) all these years, also recently began practicing yoga and attributes his glowing skin to this ancient Indian workout.


The Rockstar girl Nargis Fakhri is 35 years old, but looks 25, thanks to her Yoga routine. Recently, the actress was seen showing some yoga asanas at a fitness event.



Sunny Leone too swears by Yoga and apparently, practices it along with her husband Daniel Weber, who’s also her manager.


Sonam Kapoor is said to have shed all her extra kilos via Bikran Yoga to get all lean and toned for her Bollywood debut. For the uninitiated, Sonam weighed around 120 kgs once upon a time.


Lara Dutta too has been promoting yoga past couple of years. The actress is said to have practiced it during her pregnancy too.


Talking of mothers, how can we not mention one of the yummiest mummy of Bollywood – Malaika Arora Khan. Needless to say, yoga keeps those years off your face! Malaika, by the way, is 41 years old!


Ameesha Patel might be facing troubles climbing up the ladder in her career. But as far as her looks are concerned, she is fabulously fit and ever glowing – perhaps yoga is one of her secrets.
Aha! Baba Ramdev perhaps hit it off well with his famous adage – Yoga Se Hoga!
 

Wednesday 24 June 2015

The Way This Model is Transformed Will Absolutely Change your Perception of ‘Picture Perfect Beauty’

See how an average looking model is transformed into a picture perfect beautiful face within a few seconds. The procedure and the results will drop your jaws.

With a nude torso and a pair of red coloured thongs — a model poses for the cameras for a photoshoot. In no time, a whole team of experts work up their talent on her. A hairstylist curls up her blonde hair and adds some artificial hair extensions, a makeup artist slithers on beauty products on her face in order to doll up this average looking girl. Post this — a whole lot of photoshopping, liquifying is done. With several tools, her eyes are enlarged, eyebrows are arched, nose is sharpened, lips are highlighted, body colour is lightened two shades, arms and the whole body is reshaped…all at the click of the mouse. The girl looks absolutely gorgeous and smoking hot — but this artificially done up face and body looks not even an inch closer to her real self. Is this because we love pretty faces, fair skin and toned bodies? Or is this because of our ridiculous notion of real beauty?

The Way This Model is Transformed Will Absolutely Change your Perception of ‘Picture Perfect Beauty’

This 37-seconder is quite an eye opener. Whether the experts have done up her looks to sell their brand, or to make her look appealing for their endorsement? Or is it simply because we, as human beings, automatically fall for such drop-dead gorgeous looks — and every girl ought to look nothing short of presentable to please everyone? You’ve got to see the video to know what we’re saying.

Check out the video here: