Thursday 26 November 2015

10 Interesting Facts You Need To Know About The Milkman Of India, Verghese Kurien

"True development is not the development of land, or of cows; it is the development of men and women." 
- Dr Verghese Kurien 

Born to a Syrian Christian family in Calicut, Verghese Kurien had his first tryst with milk production in Anand, upon his return from the US after completing a Masters in Mechanical Engineering in the year 1949. Touched by the discouraging state of monopolised milk production at the time, he decided to dedicate his life not only to the empowerment of the farmers producing it, but also to making India world's largest producer of dairy. In 1970, he launched Operation Flood, which culminated in making our country self-sufficient with regards to dairy production, thus bringing in White Revolution.  
Kurien's perseverance and innovative ways of improving the dairy industry earned him recognition as the Milkman of India. Here are some facts about him, which will make you appreciate the next tub of ice-cream you hog on at a whole new level! 

1. He experimented with ways to produce milk powder from buffalo milk. This culminated in the establishment of India's first ever milk powder plant. 

The plant, upon Kurien's request, was inaugurated by Pt Jawaharlal Nehru on October 31st, 1955. 

2.  The White Revolution started by him led to the development of Mother Dairy. 


3. Other important institutions established under his leadership include GCMMF (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Ltd) and NDDB (National Dairy Development Board). 


4. Shyam Benegal's film 'Manthan,' a story set in India's milk cooperative movement, was funded by the farmers working for Dr Kurien.

When Benegal was unable to fund the film, Kurien asked his farmers to contribute 2 rupees each to the film. Later, they all went to watch the film together, relating to not only the story but with a strong sense of pride for contributing to its fruition.

5. His passionate speech at a conference in Rome led to many European countries donating milk to kick-off Operation Flood. 

He sold this milk in the metropolis to raise money for the establishment of milk corporations across the country. 


6. Operation Flood culminated with around 72,000 villages in India producing milk! 

This brought India to the forefront in dairy production all over the world. 

7. He received many awards, including the Padamshri (1965) and the Padmabhushan (1966). 



8. In recognition of his commendable work, Michigan State University awarded him with an honorary degree in 1965. 

9. He authored 'I Too Had A Dream,' an inspiring narrative about the empowerment of farmers and development of milk corporations India. 


10. Because of his invaluable contribution to the dairy industry, his birthday, the 26th of November, is now celebrated as National Milk Day.  


Dr Kurien left for his heavenly abode in 2012. On the occasion of National Milk Day, and his birthday on the 26th of November, send a few words of appreciation to the farmers who have been working hard to keep the White Revolution alive, by using #TweetToFarmer at @MotherDairyMilk on Twitter. Let them know their contributions in our lives don't go unnoticed!

Wednesday 30 September 2015

Kanya Bhrun Hatya | Female Foeticide Major Issue in India

Kanya Bhrun Hatya - Hindi, Videos, Songs, Act But Its Increase in India. Female Foeticide is Major Issue in India. Read About Kanya Bhrun Hatya ( Female Foeticide )
 
Kanya Bhrun Hatya | Female Foeticide Major Issue in India

इस परंपरा के वाहक अशिक्षित व निम्न व मध्यम वर्ग ही नहीं है बल्कि उच्च व शिक्षित समाज भी है। भारत के सबसे समृध्द राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में लिंगानुपात सबसे कम है। २००१ की जनगणना के अनुसार एक हजार बालकों पर बालिकाओं की संख्या पंजाब में 798, हरियाणा में 819 और गुजरात में 883 है। कुछ अन्य राज्यों ने इस प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया और इसे रोकने के लिए अनेक कदम उठाए जैसे गुजरात में 'डीकरी बचाओ अभियान' चलाया जा रहा है। इसी प्रकार से अन्य राज्यों में भी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। भारत में पिछले चार दशकों से सात साल से कम आयु के बच्चों के लिंग अनुपात में लगातार गिरावट आ रही है। वर्ष 1981 में एक हजार बालकों पर ९६२ बालिकाएँ थी। वर्ष २००१ में यह अनुपात घटकर ९२७ हो गया। यह इस बात का संकेत है कि हमारी आर्थिक समृध्दि और शिक्षा के बढते स्तर का इस समस्या पर कोई प्रभाव नहीं पड रहा है। वर्तमान समय में इस समस्या को दूर करने के लिए सामाजिक जागरूकता बढाने के लिए साथ-साथ प्रसव से पूर्व तकनीकी जांच अधिनियम को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। जीवन बचाने वाली आधुनिक प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग रोकने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने पिछले वर्ष महात्मा गांधी की 138वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बालिका बचाओ योजना (सेव द गर्ल चाइल्ड) को लांच किया था। राष्ट्रपति ने इस बात पर अफसोस जताया था कि लडक़ियाें को लडक़ाें के समान महत्व नहीं मिलता। लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव हमारे जीवनमूल्याें में आई खामियाें को दर्शाता है। उन्नत कहलाने वाले राज्याें में ही नहीं बल्कि प्रगतिशील समाजाें में भी लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में सैक्स रैशो में सुधार और कन्या भ्रूण स्हर्त्यातुजेत्द्स्ज्य्कि रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने एक अनूठी स्कीम तैयार की है। इसके तहत कोख में पल रहे बच्चे का लिंग जांच करवा उसकी हत्या करने वाले लोगाें के बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए की नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। प्रत्येक प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को ऐसा सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। प्रसूति पूर्व जांच तकनीक अधिनियम 1994 को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। भ्रूण हत्या को रोकने के लिए राज्य सरकारों को निजी क्लीनिक्स का औचक निरीक्षण व उन पर अगर नजर रखने की जरूरत है। भ्रूण हत्या या परीक्षण करने वालों के क्लीनिक सील किए जाने या जुर्माना किए जाने का प्रावधान की जरूरत है। फिलहाल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना व्केस्र्त्जुच्फ्य्जुय्तिक्र्त्यु तहत पहली कन्या के जन्म के बाद स्थाई परिवार नियोजन अपनाने वाले माता-पिता को 25 हजार रुपए तथा दूसरी कन्या के बाद स्थाई परिवार नियोजन अपनाने माता-पिता को 20 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। बालिकों पर हो रहे अत्याचार के विरुध्द देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आने की जरूरत है। बालिकाओं के सशक्तिकरण में हर प्रकार का सहयोग देने की जरूरत है। इस काम की शुरूआत घर से होनी चाहिए। ने ऊपर होने वाले अत्याचार को भी वे परिवार के लिए हंस कर सहन करती हैं। यह वास्तव में विडंबना है कि हमारे देश के सबसे समृध्द राज्याें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में लिंगानुपात सबसे कम है। एय्ह्व्र्तुयेर्तुय्तिउत्र्य्त्यिउएयुर्तिउ बालिका भूण हत्या की प्रवृत्ित सबसे अधिक अमानवीय असख्य और घृणित कार्य है। पितृ सत्तात्मक मानसिकता और बालकाें को वरीयता दिया जाना ऐसी मूल्यहीनता है, जिसे कुछ चिकित्सक लिंग निर्धारण परीक्षण जैसी सेवा देकर बढावा दे रहे हैं। यह एक चिंताजनक विषय है िक देश के कुछ समृध्द राज्याें में बालिका भ्रूण हत्या की प्रवृत्ति अधिक पाई जा रही है। देश की जनगणना-2001 के अनुसार एक हजार बालकाें में बालिकाओं की संख्या पंजाब में 798, हरियाणा में 819 और गुजरात में 883 है, जो एक चिंता का विषय है। इसे गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। कुछ अन्य राज्याें ने अपने यहां इस घृणित प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया और इसे रोकने के लिए अनेक प्रभावकारी कदम उठाए जैसे गुजरात में 'डीकरी बचाओ अभियान' चलाया जा रहा है। इसी प्रकार से अन्य राज्याें में भी योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह कार्य केवल सरकार नहीं कर सकती है। बालिका बचाओ अभियान को सएउर्फत्लएरुइएत् बनाने के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी बहुत ही जरूरी है। देश में पिछले चार दशकाें से सात साल से कम आयु के बच्चों के लिंग अनुपात में लगातार गिरावट आ रही है। वर्ष 1981 में एक हजार बालकाें के पीछे 962 बालिकाएं थीं। वर्ष 2001 में यह अनुपात घटकर 927 हो गया, जो एक चिंता का विषय है। यह इस बात का संकेत है कि हमारी आर्थिक समृध्दि और शिक्षा के बढते स्तर का इस समस्या पर कोई प्रभाव नहीं पड रहा है। वर्तमान समय में इस समस्या को दूर करने के लिए सामाजिक जागरूकता बढाने के लिए साथ-साथ प्रसव से पूर्व तकनीकी जांच अधिनियम को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। जीवन बचाने वाली आधुनिक प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग रोकने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए। देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने पिछले वर्ष महात्मा गांधी की 138वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बालिका बचाओ योजना (सेव द गर्ल चाइल्ड) को लांच किया था। राष्ट्रपति ने इस बात पर अफसोस जताया था कि लडक़ियाें को लडक़ाें के समान महत्व नहीं मिलता। लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव हमारे जीवनमूल्याें में आई खामियाें को दर्शाता है। उन्नत कहलाने वाले राज्याें में ही नहीं बल्कि प्रगतिशील समाजाें में भी लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में सैक्स रैशो में सुधार और कन्या भ्रूण स्हर्त्यातुजेत्द्स्ज्य्कि रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने एक अनूठी स्कीम तैयार की है। इसके तहत कोख में पल रहे बच्चे का लिंग जांच करवा उसकी हत्या करने वाले लोगाें के बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए की नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। प्रत्येक प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को ऐसा सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। प्रसूति पूर्व जांच तकनीक अधिनियम 1994 को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। भ्रूण हत्या को रोकने के लिए राज्य सरकारों को निजी क्लीनिक्स का औचक निरीक्षण व उन पर अगर नजर रखने की जरूरत है। भ्रूण हत्या या परीक्षण करने वालों के क्लीनिक सील किए जाने या जुर्माना किए जाने का प्रावधान की जरूरत है। फिलहाल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत पहली कन्या के जन्म के बाद स्थाई परिवार नियोजन अपनाने वाले माता-पिता को 25 हजार रुपए तथा दूसरी कन्या के बाद स्थाई परिवार नियोजन अपनाने माता-पिता को 20 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। बालिकों पर हो रहे अत्याचार के विरुध्द देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आने की जरूरत है। बालिकाओं के सशक्तिकरण में हर प्रकार का सहयोग देने की जरूरत है। इस काम की शुरूआत घर से होनी चाहिए।

Friday 26 June 2015

Make the World’s Simplest Electric Train

Ever wondered how electric train works? Do you know it is easier to make it than preparing a burger!!


Here we will show you how To Make the World’s Simplest Electric Train! This “Train” is made of magnet,copper wire and a dry cell. Grab the kids and watch this simple science experiment!


Here is what is happening:

The battery and magnets are resting on the coil, allowing current to flow in a small coil section, which creates a magnetic field. His magnets are oriented in such a way that the front of the train adds to the field and the back of the train opposes the field.

For example, at 0:20, you can see that the battery’s positive terminal is pointing to the right, and the coil is a right-hand helix, the current will create a field pointing left. If we want the train to go left, then we want the “front” of the train to be in the same direction as the coil field and the “back” of the train to oppose the coil field. In other words, he placed the magnets with Norths facing outwards. For this configuration, the train will always travel in the direction of the negative terminal of the battery. If we wanted the train to travel in the direction of the positive terminal, we’d need to put the Souths pointing outwards.

If the coil was a left-handed helix, it would be the opposite (would travel in the direction of the positive battery terminals when Norths are facing outwards).

See Pics: This Weather Girl Gained 220k Followers Because She is TOO Hot



Well, it seems these days each person wants to know what the weather is! And that too in Mexico. But it’s not because of its weather. The actual reason is this hot girl.

The new weather girl of Televisa Monterrey Yanet Garcia is taking the internet by storm. People are calling her the hottest weather girl ever. Garcia is a weather presenter who, over recent weeks, has been gaining a lot of fans.

Figure-hugging dresses, good looks and a pair of killer heels – that’s how you will always see her. She has over 220k followers on Instagram. She gained 20,000 followers on Twitter overnight after the internet stardom.

She often tweets a picture of her outfit before she goes on air.
We bring some of the pictures she posted on Instagram to prove why she is breaking the internet today.




























Watch This Video :

Thursday 25 June 2015

The way this guy impressed a girl without saying a word is the cutest thing you will see today!

Express to Impress! Well, this is one rule for any visual communication. A video uploaded by thommen lukose on YouTube, is actually a promo for visual communication which went viral since it was uploaded on YouTube.

It has already gathered nearly 14 lakh hits on the site and is being loved by all.

Watch the video and you will definitely see it more than once.

See what happens when a girl is caught with her boyfriend in a park. Watch it till the end

Its super cool for a guy to party late at night with his girlfriends but it’s totally ‘against the rules’ if a girl is seen in a park with a guy. Why! Just because she is a girl! But sadly, this is not anything that new to hear.

This kind of discrimination has been there since ages, and sadly it still persists. A video uploaded by Old Delhi Films titled ‘Lucky Aur Pinky’ gives a subtle message about the discrimination.
It’s time we stop it and support all the genders and treat them equally. Watch the video! It might change your mind.